Post Office Scheme - बस इतना निवेश करें और हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये की इनकम

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो हर महीने तय इनकम चाहते हैं। जानें 9,250 रुपये मंथली ब्याज पाने के लिए कितना निवेश करना होगा और क्या हैं इसके नियम।

Post Office Scheme - बस इतना निवेश करें और हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये की इनकम

  • ब्याज दर: 7.4 प्रतिशत वार्षिक
  • अवधि: न्यूनतम 5 वर्ष
  • सिंगल अकाउंट लिमिट: 9 लाख रुपये
  • जॉइंट अकाउंट लिमिट: 15 लाख रुपये
  • मंथली रिटर्न: 9,250 रुपये तक

Post Office Scheme - अगर आप चाहते हैं कि आपकी बचत से हर महीने तय इनकम आती रहे तो पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) एक शानदार विकल्प है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर महीने ब्याज के रूप में इनकम मिलती है जिससे आपकी रेगुलर कैश फ्लो बनी रहती है। इस स्कीम में आपको केवल एक बार एकमुश्त 5 साल के लिए निवेश करना होता है और फिर आपको हर महीने आने वाले 5 साल तक इनकम होती रहती है और सबसे बड़ी बात जो पैसा आपने निवेश किया था वो आपको 5 साल के बाद में वापस मिल जाता है। 

कितना मिलेगा रिटर्न

डाकघर MIS या मंथली इनकम स्कीम पर फिलहाल 7.4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर मिल रही है। अगर आप संयुक्त खाता खोलकर 15 लाख रुपये तक निवेश करते हैं तो हर महीने करीब 9,250 रुपये ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है जिसमे आपको हर महीने 5500 रूपये की इनकम होने वाली है। 

Post Office MIS  Schemes 2025
बस इतना निवेश करें और हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये की इनकम

निवेश की अवधि और सुरक्षा

POMIS में पैसे कम से कम 5 साल के लिए जमा रहते हैं। यह एक सुरक्षित योजना है क्योंकि इसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। 5 साल पूरे होने पर आप चाहें तो मूल राशि निकाल सकते हैं या फिर दोबारा निवेश बढ़ा सकते हैं। यह स्कीम खासतौर पर रिटायर लोगों या उन निवेशकों के लिए बेहतर है जिन्हें हर महीने तय पैसे की जरूरत होती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह एक स्थायी आय स्रोत बन सकता है।

खाता खोलने की प्रक्रिया

POMIS में खाता खोलना बहुत आसान है। इसके लिए नागरिकता भारतीय होनी चाहिए और आपके पास पोस्ट ऑफिस बचत खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य हैं। अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो माता-पिता उसके नाम पर खाता खोल सकते हैं और इसे ऑपरेट करेंगे। स्कीम में निवेश करके आपको हर महीने इनकम की गारंटी भारत सरकार की होती है इसलिए आपको एक परसेंट भी इस स्कीम में कोई रिस्क नहीं होता है और समय पर आपको हर महीने पैसा मिलता है। 

इसको भी पढ़ें: Haryana News: 5वें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों का DA बढ़ा, नवंबर में मिलेगा बकाया

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।