Haryana News: फर्जी मार्कशीट का खुलासा! हांसी की सरपंच भतेरी देवी हुईं सस्पेंड, डीसी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश

हरियाणा के हांसी खंड प्रथम के गांव ढाणी पुरिया की सरपंच भतेरी देवी को आठवीं की फर्जी मार्कशीट मामले में निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट में दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई, डीसी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

Haryana News: फर्जी मार्कशीट का खुलासा! हांसी की सरपंच भतेरी देवी हुईं सस्पेंड, डीसी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश

  • हांसी के गांव ढाणी पुरिया की सरपंच भतेरी देवी निलंबित।

  • आठवीं की फर्जी मार्कशीट मामले में कार्रवाई की गई।

  • शिकायत गांव के ही बजरंग ने दी थी।

  • जांच में शैक्षणिक योग्यता को लेकर अनियमितताएं मिलीं।

  • पंचायत रिकॉर्ड अब बहुमत वाले पंच को सौंपे जाएंगे।

Haryana News: हरियाणा के हांसी खंड प्रथम के गांव ढाणी पुरिया की सरपंच भतेरी देवी को आठवीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट मामले में निलंबित कर दिया गया। डीसी अनीश यादव ने यह कार्रवाई जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर की, जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता पर गंभीर सवाल उठे थे।

जून महीने में गांव निवासी बजरंग ने शिकायत दी थी कि भतेरी देवी की आठवीं की मार्कशीट असली नहीं है। शिकायत के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों को कई बार स्पष्टीकरण के लिए बुलाया, परंतु उचित दस्तावेज पेश नहीं किए गए। Haryana News

जांच में फंसी सरपंच

संयुक्त रूप से जिला पंचायती राज और शिक्षा विभाग ने जांच की। पूछताछ के दौरान जब भतेरी देवी से पढ़ाई से जुड़े छह मूलभूत प्रश्न पूछे गए, तो उनके जवाब संतोषजनक नहीं मिले। सितंबर में सरपंच ने दावा किया था कि उन्होंने वर्ष 1987–88 में हिसार के एक निजी स्कूल से मिडिल क्लास पास की है, लेकिन वे कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाईं। Haryana News

प्रमाण न दे सकीं, हुई कार्रवाई

प्रशासन ने उन्हें 10 नवंबर तक सबूतों के साथ उपस्थित होने का अंतिम मौका दिया, मगर वे अपने दावे को साबित नहीं कर सकीं। इसके बाद डीसी अनीश यादव ने भतेरी देवी को सरपंच पद से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। Haryana News

इसको भी पढ़ें: Haryana News: अब किसान खुद तय करेंगे अपनी जमीन की कीमत! हरियाणा सरकार ने बदले भूमि अधिग्रहण के नियम

डीसी ने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत के सभी जरूरी रिकॉर्ड बहुमत वाले पंच को सौंप दिए जाएं, ताकि पंचायत कार्य प्रभावित न हों और प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे। Haryana News

इसको भी पढ़ें: नारनौल में धूमधाम से मनी महाराजा शूर सैनी जयंती, CM नायब सैनी ने दी 83.5 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात!

Tags:

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।