Haryana News: हरियाणा में इस बार डिपो पर नहीं मिलेगा बाजरा, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

हरियाणा सरकार ने इस बार पीडीएस स्कीम के तहत बाजरे का वितरण रोक दिया है। बारिश से खराब हुई फसल के कारण सरकारी एजेंसियों ने बाजरा नहीं खरीदा। जानें इस फैसले से जुड़ी पूरी जानकारी।

Haryana News: हरियाणा में इस बार डिपो पर नहीं मिलेगा बाजरा, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

  • हरियाणा के राशन डिपो पर इस बार बाजरा नहीं मिलेगा।
  • सरकारी एजेंसियों ने खराब क्वालिटी के कारण बाजरा नहीं खरीदा।
  • लाभार्थियों को केवल गेहूं, चीनी और सरसों का तेल मिलेगा।
  • सितंबर-अक्टूबर की बारिश से फसल बर्बाद हुई।
  • लैब रिपोर्ट में बाजरा गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरा।

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए इस बार सरकारी राशन वितरण में बड़ा बदलाव किया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने फैसला लिया है कि इस सीजन में लाभार्थियों को बाजरे का वितरण नहीं किया जाएगा। विभाग का कहना है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा बाजरा की खरीद नहीं होने के कारण यह निर्णय लेना पड़ा।

अब मिलेगा सिर्फ गेहूं, चीनी और सरसों का तेल

आपको बता दें कि इस साल राशन कार्ड धारकों को प्रदेश के डिपो पर केवल गेहूं, चीनी और सरसों का तेल ही दिया जाएगा। पहले सर्दियों के मौसम में गेहूं के साथ बाजरा भी मुफ्त या सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जाता था।

बारिश ने बिगाड़ी बाजरे की गुणवत्ता

खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सितंबर और अक्टूबर में लगातार हुई रुक-रुक कर बारिश ने बाजरा फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके कारण उपज की गुणवत्ता प्रभावित हुई और अनाज खराब हो गया।

लैब रिपोर्ट में बाजरा नहीं हुआ पास

खेती के बाद सरकारी खरीद एजेंसियों जैसे हेफेड और एचडब्ल्यूसी ने बाजरे के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे थे। लेकिन, जांच रिपोर्ट में बाजरा की गुणवत्ता संतोषजनक न होने के कारण उसे खरीदने की मंजूरी नहीं दी गई।

इसको भी पढ़ें: रेवाड़ी एम्स को लेकर बड़ी खबर! 308 करोड़ का ट्रंपेट इंटरचेंज मिली मंजूरी, मरीजों को मिलेगी राहत, NH-11 से होगा सीधा कनेक्ट

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कहना है कि खराब गुणवत्ता के अनाज को वितरण में शामिल करना जनता के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता था। इसी वजह से विभाग ने इसे सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में शामिल न करने का फैसला किया है।

इसको भी पढ़ें: नारनौल में धूमधाम से मनी महाराजा शूर सैनी जयंती, CM नायब सैनी ने दी 83.5 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात!

Tags:

About The Author

Saloni Yadav Picture

हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।