जम्मू-कश्मीर में 465 करोड़ रु पड़े बेनामी खातों में, RBI ने बैंकों को दी सख्त हिदायत
जम्मू-कश्मीर में 17 लाख से ज्यादा बेनामी बैंक खातों में 465 करोड़ रुपये बिना दावे के पड़े हैं। RBI ने बैंकों से कहा है कि असली खाताधारकों या उनके वारिसों तक जल्द राशि पहुंचाई जाए।
Business Update: जम्मू-कश्मीर में करोड़ों रुपये बेनामी बैंक खातों में फंसे हुए हैं जिनका कोई दावेदार मौजूदा समय में दिखाई नहीं दे रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार प्रदेश में 17.20 लाख से ज्यादा अनक्लेम्ड (बेनामी) बैंक खाते पाए गए हैं जिनमें करीब 465.79 करोड़ रुपये पड़े हैं। इन खतों में किनका पैसा है और क्योंकि उनके दावेदार सामने नहीं आ रहे है इसको लेकर RBI भी जांच कर रही है।
आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर चंद्र शेखर आज़ाद ने जानकारी दी कि सिर्फ जम्मू जिले में ही 2,94,676 बेनामी खाते हैं जिनमें 107.27 करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने बताया कि बैंकों को ऐसे खाताधारकों या उनके वारिसों को खोजने के लिए सक्रिय प्रयास करने को कहा गया है ताकि ये रकम जल्द लौटाई जा सके। लेकिन जानकारी के अनुसार अभी तक दावेदारों के दूर दूर तक कोई सुराग नजर नहीं आ रहे है।
बेनामी खाते सक्रिय करने पर मिलेंगे प्रोत्साहन
आपको बता दें की आरबीआई ने बैंकों के लिए एक खास योजना भी शुरू की है जिसके तहत बेनामी खाते को सक्रिय करने या राशि लौटाने पर बैंक को खाते के बैलेंस का 7.5% या अधिकतम 25,000 रुपये तक इनाम मिलेगा। यह योजना 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी। जम्मू-कश्मीर यूनियन टेरिटरी लेवल बैंकर्स कमेटी (UTLBC) ने खाताधारकों को जागरूक करने के लिए जम्मू और श्रीनगर में बड़े स्तर पर शिविर आयोजित किए। इनमें लोगों को उनके बिना दावे वाले बैंक खाते, बीमा पॉलिसी, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड और डिविडेंड जैसी जानकारी दी गई। इन कैंपों में मौके पर ही दस्तावेज़ों का सत्यापन भी किया गया ताकि रकम जल्दी लौटाई जा सके।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)