दिल्ली रूट पर मेजर ब्लॉक! कई पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें दो दिन नहीं चलेंगी
दिल्ली की तरफ ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को अगले हफ्ते मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। शकूरबस्ती-बठिंडा रेलखंड पर पुल निर्माण के कारण रेलवे ने 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव हुआ है।
- दिल्ली के शकूरबस्ती–बठिंडा रेलखंड पर पुल निर्माण जारी।
- 18 और 19 नवंबर को दस ट्रेनों का संचालन रद्द।
- कुछ ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया।
- निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सेवाएं जल्द बहाल होंगी।
- रेलवे ने यात्रियों से धैर्य और सहयोग की अपील की।
Train News Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की और रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे की तरफ से शकूरबस्ती-बठिंडा रेलखंड पर बहादुरगढ़ और आसौदा के बीच नया पुल तैयार किया जा रहा है और उसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रूट चेंज कर दिया गया है।
आपको बता दें की ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है जिसमे कहा गया है की निर्माण कार्य को सुरक्षित और तेज़ी से पूरा करने के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों को रूट चेंज कर दिया गया है। आइये जानते है की कौन कौन से ट्रैन रद्द की गई है और कौन कौन से ट्रैन का रूट चेंज किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द
निर्माण कार्य के चलते जिन ट्रैन को रेलवे की तरफ से रद्द किया गया है उनमे ये ट्रैन शामिल है और इनका 18 और 19 नवंबर को संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा -
18 नवंबर को जींद–पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54034) और पुरानी दिल्ली–शामली पैसेंजर (54057) रद्द रहेंगी।
19 नवंबर को नई दिल्ली–रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस (14323/14324), जींद–नई दिल्ली एमईएमयू (64912), नई दिल्ली–जींद एमईएमयू (64915), शामली–पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54058) बंद रहेंगे।
इसके अलावा पुरानी दिल्ली–जींद पैसेंजर (54031/54032), जींद–पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64932/64931), और पुरानी दिल्ली–जाखल पैसेंजर (54035) भी रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
19 नवंबर को पुरानी दिल्ली–बठिंडा किसान एक्सप्रेस (14731/14732) और पुरानी दिल्ली–श्री गंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12481/12482) सिर्फ रोहतक तक ही चलेंगी। रोहतक से पुरानी दिल्ली के बीच इन ट्रेनों की सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
आपको बता दें की जो लोग रोजाना इस रूट पर रेल में सफर करते है उनको इस लिस्ट के अनुसार अपनी यात्रा की प्लानिंग कर लेनी चाहिए ताकि कोई भी असुविधा ना होने पाए। रेलवे ने बताया कि करीब 10 ट्रेनों पर असर पड़ा है जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे कुछ दिनों के लिए वैकल्पिक मार्ग या यात्रा साधन चुनें। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही ट्रेन सेवाएं सामान्य कर दी जाएंगी।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)