IPL 2026 Retention: कौन रहेगा, कौन जाएगा? आज जारी होंगी सभी टीमों की लिस्ट

IPL 2026 Retention: कौन रहेगा, कौन जाएगा? आज जारी होंगी सभी टीमों की लिस्ट

IPL 2026 Retention Updates: आज सभी IPL टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी। KKR के वेंकटेश अय्यर, CSK के जडेजा और राजस्थान के सैमसन को लेकर बड़े फैसले संभव।

IPL 2026 Retention Updates: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आज यानी 15 नवंबर को सभी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने वाली हैं। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की लिस्ट को लेकर है, क्योंकि टीम वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है। अय्यर को KKR ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा।

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ की योजनाएं

सनराइजर्स हैदराबाद राहुल चाहर को रिलीज करने पर विचार कर रही है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मोहम्मद शमी के ट्रेड पर भी बातचीत चल रही है। हालांकि हैदराबाद अपने कोर स्क्वाड में बड़े बदलाव से बच सकती है।

पंजाब किंग्स में साफ-सफाई की तैयारी

पंजाब किंग्स ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, प्रवीण दुबे और विष्णु विनोद को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। पिछले सीजन में मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।

IPL 2026 Retention Who will stay, who will leave The list of all teams will be released today.
IPL 2026 Retention: कौन रहेगा, कौन जाएगा? आज जारी होंगी सभी टीमों की लिस्ट

RCB और राजस्थान का समीकरण

IPL 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चार खिलाड़ियों—मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्लेसिंग मुजरबानी और रसिख दार—को रिलीज कर सकती है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड कर सकती है। इस डील में रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान आने का मौका मिल सकता है।

इसको भी पढ़ें: IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले धमाकों की बौछार: रसेल-वेंकटेश आउट, संजू CSK में, जडेजा RR पहुंचे!

दिल्ली और चेन्नई में भी हलचल

दिल्ली कैपिटल्स टी नटराजन और जैक फ्रेजर मैकगर्क को रिलीज करने की तैयारी में है। नटराजन चोटिल रहे और सिर्फ एक मैच खेल पाए, जबकि मैकगर्क पूरे सीजन फ्लॉप रहे।

उधर, चेन्नई सुपर किंग्स की लिस्ट भी बड़ी है — जडेजा, सैम करन, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, विजय शंकर और जेमी ओवरटन में से कई के पत्ते कट सकते हैं।

KKR की बड़ी चाल

कोलकाता नाइटराइडर्स वेंकटेश अय्यर के अलावा क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्खिया को भी रिलीज कर सकती है। अय्यर का प्रदर्शन पिछले सीजन में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले इन बड़े नामों की रिलीज से फैंस और खेलप्रेमियों में उत्सुकता बढ़ गई है। कौन जाएगा और कौन रहेगा — इसका फैसला कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा।

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।

Related Posts