Haryana: हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र! गायब डॉक्टर CMO को लगाई फटकार, डॉक्टर ने नहीं उठाया फ़ोन 

Haryana: हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र! गायब डॉक्टर CMO को लगाई फटकार, डॉक्टर ने नहीं उठाया फ़ोन 

हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने धरुहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी पर अनुपस्थित महिला डॉक्टर का फोन तक नहीं उठा। मंत्री ने CMO रेवाड़ी को फटकार लगाई और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। दवाइयों का स्टॉक पूरा मिला, लेकिन सुविधाओं में और सुधार की जरूरत बताई।

Haryana News: रेवाड़ी जिले के धरुहेड़ा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव बिना बताए निरीक्षण करने पहुंच गईं। जैसे ही मंत्री अंदर दाखिल हुईं पता चला कि एक महिला चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद ही नहीं है। इसके बाद उस चिकित्सक को फ़ोन किया गया तो उसने फ़ोन भी नहीं उठाया जिसके बाद मंत्री जी ने CMO को काफी लताड़ा। पढ़ें पूरी खबर - 

CMO को लगी कड़ी फटकार, फोन तक नहीं उठाया डॉक्टर ने

आपको बता दें की महिला चिकित्सक के अनुपस्थित होने के चलते मंत्री आरती राव ने तुरंत रेवाड़ी के CMO को फोन लगवाया। जब CMO ने उस महिला डॉक्टर को कॉल किया तो उसने फोन ही नहीं उठाया। ये देखकर आरती सिंह राव भड़क गईं और CMO को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने साफ कहा कि मरीजों को अच्छा इलाज मिलना उनका हक है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर ही CMO को उस डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए। मंत्री के जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो गया है कि आखिर उस महिला डॉक्टर पर अब तक क्या कार्रवाई हुई? आदेश तो दे दिए गए लेकिन विभाग के अंदर की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है।

स्टाफ की मुस्तैदी और सफाई से  हुआ संतोष 

आपको बता दें की मंत्री आरती सिंह राव ने PHC की साफ-सफाई और वहां मौजूद स्टाफ की मुस्तैदी देखकर संतोष जताया। दवाइयों का स्टॉक भी पूरा-पूरा मिला। वहां इलाज करवा रहे मरीजों से भी मंत्री ने बात की और उनसे फीडबैक लिया। मरीजों ने सुविधाओं की तारीफ की लेकिन कुछ कमियां भी बताईं।

आरती राव ने कहा कि धरुहेड़ा PHC को और ज्यादा सुविधाओं की जरूरत है। जल्द ही यहां बेहतर उपकरण और फैसिलिटी मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरे प्रदेश में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरी मशीनें और सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि आम आदमी को अच्छा इलाज मिल सके। अब देखना ये है कि मंत्री के सख्त तेवरों के बाद उस गायब डॉक्टर पर कोई ठोस एक्शन होता है या फिर सब कुछ कागजों तक ही सीमित रह जाता है!

इसको भी पढ़ें: हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना में बदलाव, अब महिलाओं को साल में दो बार मिलेगी राशि, सीएम सैनी ने हिसार में किया ऐलान।

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।