दिल्ली ब्लास्ट के बाद कश्मीर में धमाका: नौगाम थाने में रातभर मचा हड़कंप, 8 की मौत, 27 घायल

दिल्ली के लाल किले के पास हालिया विस्फोट के बाद कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने में जोरदार ब्लास्ट हुआ। हादसे में 8 लोगों की जान गई और 27 घायल बताए जा रहे हैं।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद कश्मीर में धमाका: नौगाम थाने में रातभर मचा हड़कंप, 8 की मौत, 27 घायल

- दिल्ली धमाके के बाद एक और धमाका - जम्मू में भी साजिश चल रही है - नौगाम थाने में विस्फोट से कई पुलिसकर्मी घायल

देश में एक बार फिर विस्फोटों की घटनाएं दहशत फैला रही हैं। दिल्ली के लाल किले के सामने 10 नवंबर को हुए घातक धमाके के बाद अब श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, यह धमाका देर रात हुआ जब थाने में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 अन्य लोग घायल हैं। घायलों में ज्यादातर पुलिस कर्मी शामिल बताए जा रहे हैं।

घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों — उजाला सिग्नस, SMHS और 92 बेस अस्पताल — में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके को सुरक्षा कारणों से घेर लिया गया है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद लगातार दूसरी बार हुए ऐसे विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। फिलहाल पुलिस और जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि दोनों घटनाओं के बीच कोई कड़ी तो नहीं है।

Tags:

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।