50 साल बाद पूरी हुई मेवात की सबसे बड़ी मांग, नूंह अब ट्रेन की पटरी पर दौड़ेगा

50 साल बाद पूरी हुई मेवात की सबसे बड़ी मांग, नूंह अब ट्रेन की पटरी पर दौड़ेगा

नूंह (हरियाणा)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर मेवात का नूंह जिला आखिरकार रेल नक्शे पर आ गया है। केंद्र सरकार ने नूंह वासियों की 50 साल पुरानी मांग को हरी झंडी दे दी है। दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने वाला है जिससे इस इलाके के लोग अब रेल लाइन से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे और रेल में सफर करेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए रेल मंत्रालय ने इसके लिए 2,500 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है।

104 किलोमीटर की लाइन, सात नए स्टेशन बनेंगे

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ये नई रेल लाइन करीब 104 किलोमीटर लंबी होगी। इस रूट पर सात नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि पूरा प्रोजेक्ट सिर्फ तीन साल में यानी 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एक बार लाइन बन गई तो दिल्ली से अलवर का सफर सोहना, नूंह और फिरोजपुर झिरका होकर हो सकेगा। अभी तक लोगों को बस या निजी गाड़ियों से घंटों जाम झेलना पड़ता है उसका समाधान भी हो जायेगा।

1971 से चल रही थी मांग, अब जाकर पूरी हुई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रेल लाइन की मांग सबसे पहले 1971 में उस वक्त के गुड़गांव सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने संसद में उठाई थी। उसके बाद से कई सांसदों ने ये मुद्दा बार-बार उठाया। हाल के सालों में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी केंद्र से लगातार गुहार लगाई थी। पिछले बजट में ही इस प्रोजेक्ट को औपचारिक मंजूरी मिली थी।

After 50 years, Mewat's biggest demand has been fulfilled; Nuh will now run_20251115_181439_0000
50 साल बाद पूरी हुई मेवात की सबसे बड़ी मांग, नूंह अब ट्रेन की पटरी पर दौड़ेगा

मेवात के लिए क्यों है ये गेम-चेंजर?

आपको याद होगा कि नूंह जिला साल 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर बना था। तब से लेकर अब तक ये हरियाणा का इकलौता जिला था जिसका रेल नेटवर्क से कोई कनेक्शन नहीं था। नौकरी के लिए दिल्ली-गुरुग्राम जाना हो या सामान लाना-ले जाना, हर काम में लोगों को भारी परेशानी होती थी। अब ट्रेन आने से स्थानीय व्यापार, छोटे-मोटे उद्योग और पर्यटन को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा।

इसको भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कश्मीर में धमाका: नौगाम थाने में रातभर मचा हड़कंप, 8 की मौत, 27 घायल

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का हिस्सा

जो खबर सामने आई है उसके अनुसार नूहं का ये रेल प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत चल रहा है। इस कार्यक्रम में देश के 115 सबसे पिछड़े जिलों को मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है और नूंह भी इन्हीं जिलों में शामिल है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार मेवात के समग्र विकास के लिए अलग से कई योजनाएं भी चला रही है। जैसे ही ये खबर फैली, नूंह, फिरोजपुर झिरका और आसपास के इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग बता रहे हैं, “50 साल से हम सुनते आ रहे थे कि ट्रेन आएगी, अब सच में आ रही है। हमारे बच्चों को दिल्ली जाना आसान हो जाएगा।”

इसको भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: अब किसान खुद तय करेंगे जमीन की कीमत, हटाई गई ‘3 गुना रेट’ की शर्त

Tags:

About The Author

Saloni Yadav Picture

हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।