हरियाणा में कड़ाके की ठंड शुरू! 11 शहरों में पारा 10°C से नीचे, प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड – स्कूल बंद

हरियाणा में कड़ाके की ठंड शुरू! 11 शहरों में पारा 10°C से नीचे, प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड – स्कूल बंद

हरियाणा में सर्दी जोर पकड़ रही है। 11 शहरों का रात का तापमान 10°C से नीचे, कई शहरों में AQI रेड जोन में पहुँचा। जींद में 5वीं तक स्कूल बंद, 19 नवंबर से मौसम में बदलाव संभव। किसानों को गेहूं की बुवाई जल्द पूरी करने की सलाह।

Haryana Weather : हरियाणा में अब सचमुच सर्दी का एहसास होने लगा है। इस बार ठंड ने धीरे-धीरे नहीं, बल्कि तेजी से दस्तक दे दी है। पिछले एक हफ्ते में हालात पूरी तरह बदल गए हैं। जहाँ एक हफ्ता पहले सिर्फ 4 शहरों – करनाल, हिसार, महेंद्रगढ़ और नारनौल में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे था वहीं अब पूरे 11 शहरों में पारा 10°C से कम पहुँच गया है। रातें अब सचमुच ठिठुरन वाली हो गई हैं। मौसम विभाग ने बताया कि ये ठंड का दौर अभी 18 नवंबर तक ऐसे ही बना रहेगा। यानी अगले कुछ दिन और कंबल ओढ़कर सोना पड़ेगा!

19 नवंबर से मौसम पलटने के आसार

19 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इससे आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं। दिन का तापमान थोड़ा और कम हो सकता है जबकि रात का तापमान हल्का सा बढ़ भी सकता है। पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरा दोनों बढ़ेगा।

किसानों के लिए जरूरी अलर्ट

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने किसानों से अपील की है कि जो भाई अभी तक गेहूँ की बुवाई नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द काम पूरा कर लें। साथ ही सरसों की फसल पर नजर रखें और किसी भी रोग के लक्षण दिखें तो तुरंत विशेषज्ञों से सलाह लें।

Severe cold begins in Haryana! Temperatures drop below 10°C in 11 cities, pollution breaks records – schools closed
हरियाणा में कड़ाके की ठंड शुरू! 11 शहरों में पारा 10°C से नीचे, प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड – स्कूल बंद

प्रदूषण ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है। दिवाली के बाद से हरियाणा में हवा का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। अभी बहादुरगढ़, फतेहाबाद, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, जींद और रोहतक – ये सातों शहर रेड जोन में पहुँच चुके हैं। धारूहेड़ा और नारनौल में भी वायु गुणवत्ता खराब कैटेगरी में है।

इसको भी पढ़ें: हरियाणा में इन उपभोक्ताओं की बिजली हो गई महंगी! अब देने पड़ेंगे 1.21 रुपये प्रति यूनिट अतिरिक्त

इतना खराब प्रदूषण देखते हुए जींद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है – वहाँ पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आने वाले दिनों में दूसरे जिलों में भी ऐसा हो सकता है। साफ है कि ठंड और प्रदूषण ने मिलकर हरियाणा वालों की मुसीबत दोगुनी कर दी है। बाहर निकलते वक्त मास्क और गर्म कपड़े दोनों जरूरी हो गए हैं!

इसको भी पढ़ें: बिहार में BJP की बम्पर जीत के बाद अनिल विज का राहुल पर तीखा तंज – “अब मछली पकड़ने का धंधा शुरू कर लो!”

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।

Related Posts