बिहार में BJP की बम्पर जीत के बाद अनिल विज का राहुल पर तीखा तंज – “अब मछली पकड़ने का धंधा शुरू कर लो!”

बिहार में BJP की बम्पर जीत के बाद अनिल विज का राहुल पर तीखा तंज – “अब मछली पकड़ने का धंधा शुरू कर लो!”

Haryana  News: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी-नीतीश गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को राजनीति छोड़कर मछली पकड़ने का काम शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान भी वे तालाब में कूदकर मछली पकड़ते दिखे थे।

“हम हरियाणा जीते, दिल्ली जीते, बिहार में धमाल मचा दिया – अब बंगाल की बारी!”

अनिल विज ने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा: 

“हमने हरियाणा जीता, दिल्ली में भी कमाल कर दिया, बिहार में तो तहलका मचा दिया। अब बंगाल की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।”  

विज का इशारा साफ था – बीजेपी की जीत का सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है।

कांग्रेस को सलाह – “रोने का स्कूल खोल लो, राजनीति बंद कर दो”

कांग्रेस की बिहार में हुई बुरी दुर्गति पर अनिल विज ने कोई रहम नहीं दिखाया। उन्होंने हंसते हुए कहा: 

इसको भी पढ़ें: नूंह को मिली 54 साल पुरानी सौगात! दिल्ली-अलवर के बीच नई रेल लाइन का काम शुरू, 2028 तक ट्रेनें दौड़ेंगी

“कांग्रेस को अब रोने का स्कूल खोल लेना चाहिए। बिहार में जो इनकी हालत हुई है, उससे सबक ले लो भाई। राजनीति इनसे नहीं होती, अब ये काम छोड़ दें तो बेहतर है।”

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन को करारी शिकस्त मिली है और कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कई सीटों पर तो पार्टी की जमानत तक जब्त हो गई।

इसको भी पढ़ें: हरियाणा में कड़ाके की ठंड की आहट, फरीदाबाद में पारा गिरा 9 डिग्री तक! अगले हफ्ते और गिरेगा तापमान

राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज

अनिल विज का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीजेपी समर्थक इसे खूब शेयर कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस खेमे में इसे “घटिया स्तर की राजनीति” बताया जा रहा है। फिलहाल अनिल विज के इस तंज ने एक बार फिर सियासी पारा गरम कर दिया है।

बिहार की जीत के बाद बीजेपी अब पश्चिम बंगाल और असम समेत बाकी राज्यों पर फोकस कर रही है। आने वाले दिनों में और भी तीखे बयान सुनने को मिल सकते हैं। देखते हैं विपक्ष इस वार का क्या जवाब देता है!

Tags:

About The Author

Saloni Yadav Picture

हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।