अनंतपुरा में सीआईएसएफ के 49वें बैच का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 1444 जवान हुए देशसेवा के लिए तैयार

अनंतपुरा स्थित महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में सीआईएसएफ के 49वें बैच का दीक्षांत समारोह हुआ, जिसमें 1444 जवानों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। मुख्य अतिथि आईजी सोनिया नारंग ने जवानों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

अनंतपुरा में सीआईएसएफ के 49वें बैच का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 1444 जवान हुए देशसेवा के लिए तैयार

Behror News: अनंतपुरा स्थित महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 49वें बैच के कांस्टेबल (जीडी) बेसिक दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस पासिंग आउट परेड में 1444 जवानों ने कर्तव्यनिष्ठा और देश सेवा की शपथ ली। सभी जवानों ने 24 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद यह मुकाम हासिल किया।

समारोह की मुख्य झलकियां

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देकर परेड के निरीक्षण से हुई। समारोह की मुख्य अतिथि सीआईएसएफ की आईजी सोनिया नारंग रहीं, जिन्होंने परेड का निरीक्षण किया और जवानों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ पिछले 55 वर्षों से देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है और अपने पेशेवर रवैये की वजह से देश के अनेक महत्वपूर्ण संस्थानों का भरोसा बना हुआ है।

देश की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका

आईजी सोनिया नारंग ने बताया कि सीआईएसएफ संसद भवन की सुरक्षा से लेकर देश के प्रमुख हवाई अड्डों, मेट्रो, स्मारकों और सरकारी भवनों में तैनात है। इसके अलावा अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा, चुनावी ड्यूटी और आंतरिक सुरक्षा जैसे कार्यों में भी सीआईएसएफ की भूमिका अहम रही है।

युवा जवानों का अदम्य साहस

समारोह के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त जवानों ने मलखंब और अन्य रोमांचक प्रदर्शन प्रस्तुत किए। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने और दुश्मनों को परास्त करने की रणनीतियों का प्रदर्शन किया। कई जवानों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसको भी पढ़ें: NH-48 पर लेन तोड़ने वालों की खैर नहीं! एक दिन में 185 गाड़ियों के कटे चालान, पुलिस ने ठोंका सख्ती का डंडा Your Title

आईजी सोनिया नारंग ने सभी जवानों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बधाई दी और देश की सेवा में सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह दीक्षा केवल एक प्रशिक्षण का अंत नहीं बल्कि देश के प्रति नई जिम्मेदारी की शुरुआत है।

इसको भी पढ़ें: भिवाड़ी में मुठभेड़ के बाद चार गौतस्कर पकड़े गए, पिकअप से दो गायों को छुड़ाया

Tags:

About The Author

Saloni Yadav Picture

हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।