NH-48 पर लेन तोड़ने वालों की खैर नहीं! एक दिन में 185 गाड़ियों के कटे चालान, पुलिस ने ठोंका सख्ती का डंडा Your Title
शाहजहांपुर/नीमराना (राजस्थान)। नेशनल हाईवे-48 पर अब लापरवाही करने वालों की शामत आ गई है। लेन ड्राइविंग सिस्टम को सख्ती से लागू करने के लिए शुक्रवार को शाहजहांपुर और नीमराना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। महज एक दिन में कुल 185 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस का साफ कहना है – “अब चेतावनी का दौर खत्म, सीधे पॉकेट पर डाका डालेंगे!”
शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा शिकार हुए ट्रक-बस ड्राइवर
शाहजहांपुर पुलिस ने सबसे ज्यादा 120 चालान ठोके। इनमें ज्यादातर मामले तेज रफ्तार, गलत लेन में घुसने, खतरनाक तरीके से ओवरटेक करने और लेन अनुशासन तोड़ने के थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “कई ड्राइवर तो ऐसे थे जो दाहिनी लेन में 100-110 की स्पीड से ट्रक दौड़ा रहे थे। ऐसे में छोटी गाड़ियां कैसे निकलेंगी?”
नीमराना में भी नहीं बख्शे गए लापरवाह चालक
वहीं नीमराना पुलिस ने भी पीछे नहीं रही। यहां 65 वाहनों के चालान काटे गए। नीमराना डीएसपी ने कहा, “हाईवे पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है। अगर लेन ड्राइविंग नहीं हुई तो बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगती। अब जो गलती करेगा, उसकी जेब ढीली होगी।”
पहले दी थी चेतावनी, अब सीधा एक्शन
पुलिस का कहना है कि नया लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू होने से पहले ट्रांसपोर्टरों, बस ऑपरेटरों और ड्राइवरों को कई बार जागरूक किया जा चुका है। वर्कशॉप भी हुईं, होर्डिंग्स भी लगे, लेकिन कुछ ड्राइवरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब पुलिस ने साफ कर दिया है – “चेतावनी का वक्त जा चुका, अब सिर्फ चालान की भाषा समझ आएगी।”
दोनों थानों के अधिकारियों ने सभी ड्राइवरों से अपील की है कि लेन में रहें, स्पीड लिमिट का ध्यान रखें और दूसरों की जान से खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा, “हाईवे पर एक गलती कई जिंदगियां छीन लेती है। थोड़ी सी सावधानी से सबकी जान बच सकती है।”
About The Author
हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।
.png)