वीआईपी बत्ती के दुरुपयोग पर मेघालय पुलिस का सख्त एक्शन, असम के कांग्रेस सांसद के बेटे की गाड़ी सीज
Crime News: मेघालय पुलिस ने एक बार फिर कानून के खिलाफ चलने वालों को कड़ा संदेश दिया है। इस बार निशाने पर असम के कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन की गाड़ी रही जिसे अवैध रूप से वीआईपी बत्ती का इस्तेमाल करते पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर VIP कल्चर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या हुआ था घटना स्थल पर?
बात गुरुवार रात की है जब मेघालय पुलिस ने असम-मेघालय की सीमा के पास उमलिंग में एक गाड़ी को रोक कर चेकिंग की। इस गाड़ी में असम के धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन सवार थे। पुलिस को गाड़ी पर लगी नीली बत्ती और सायरन देखकर शक हुआ और जब जांच की गई तो पता चला कि ये बत्ती बिना किसी आधिकारिक मंजूरी के लगाई गई थी।
चेक करने पर पाया गया की सांसद गाड़ी में मौजूद नहीं है और फिर पुलिस अधिकारी वीएस राठौर ने तंजील हुसैन को सख्त लहजे में फटकार लगाई। वीडियो में राठौर साफ-साफ कहते सुनाई दे रहे हैं, "क्या पूरा खानदान MP हो गया है क्या? अगर सांसद गाड़ी में नहीं हैं तो बत्ती क्यों लगाई गई?" इसके बाद पुलिस ने गाड़ी से वीआईपी बत्ती उतार दी और चालान काटा।
https://twitter.com/ArunKoslii/status/1989881812261507273?s=20
वीआईपी बत्ती का दुरुपयोग: कानून का उल्लंघन होता है
मेघालय पुलिस का कहना है कि वीआईपी बत्तियां सिर्फ उन्हीं अधिकारियों के लिए हैं जिन्हें सरकार की ओर से मंजूरी मिली हो। बिना मंजूरी के ऐसी बत्तियों का इस्तेमाल करना कानून का उल्लंघन है। इस मामले में तंजील हुसैन पर जुर्माना लगाया गया और गाड़ी से बत्ती हटा दी गई। पुलिस के मुताबिक ये कार्रवाई राज्य में वीआईपी कल्चर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। अधिकारी राठौर ने कहा, "हम किसी भी कीमत पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कितने भी बड़े नेता के रिश्तेदार क्यों न हों।"
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ इसे VIP कल्चर की मिसाल बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मेघालय पुलिस ने साबित कर दिया कि कानून सबके लिए बराबर है।" वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे मामलों में नेताओं के परिवार क्यों कानून तोड़ने से बाज नहीं आते।
https://twitter.com/DrHemantMaurya/status/1989882441012826177?s=20
क्या है वीआईपी बत्ती का नियम?
सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, वीआईपी बत्तियां सिर्फ उन्हीं अधिकारियों को दी जाती हैं जो सुरक्षा या आधिकारिक दायित्वों के चलते ऐसी सुविधा के हकदार होते हैं। इन बत्तियों का इस्तेमाल बिना मंजूरी के करना कानूनी अपराध है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)