Rewari News: धारूहेड़ा में कपल ने लगाया मौत को गले, एक ही चिता पर हुई विदाई!
रेवाड़ी में धारूहेड़ा इलाके में एक दंपत्ति द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पांच साल से साथ रह रहे इस कपल ने अज्ञात कारणों से जान दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मध्य प्रदेश के सागर जिले से संबंध रखने वाले राजकुमार (26) और उनकी पत्नी हाली (23) ने कथित तौर पर एक ही फंदे पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया और उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया।
पांच साल पहले आए थे धारूहेड़ा में काम के सिलसिले में
जानकारी के अनुसार राजकुमार और हाली ने साल 2020 में प्रेम विवाह किया था। दोनों रोजगार की तलाश में करीब पांच साल पहले धारूहेड़ा आए थे और यहां एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वे किराए के कमरे में रहते थे।
राजकुमार के भाई महेंद्र ने बताया कि दोनों शुक्रवार देर रात एक पार्टी से लौटे थे। शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजकुमार ने परिवार के साथ नाश्ता भी किया था और उस समय सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन कुछ देर बाद जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
सुसाइड की वजह का नहीं चला पता
पुलिस के अनुसार, दंपत्ति द्वारा खुदकुशी करने की कोई स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि आखिर दोनों ने यह कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
About The Author
हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।
.png)