हरियाणा के 9 शहरों में AQI रेड जोन में, GRAP-3 लागू, 5वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश

हरियाणा के 9 शहरों में AQI रेड जोन में, GRAP-3 लागू, 5वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश

Haryana News: नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, उत्तर भारत में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। सुबह-शाम रजाई निकल आई है लेकिन खुशी की ये लहर ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली। ठंड के साथ ही आसमान पर धुएँ की मोटी चादर छा गई है। पराली का धुआँ, गाड़ियों का धुआँ और बढ़ती नमी ने मिलकर हवा को जहरीला बना दिया है। अब खुली हवा में साँस लेना भी मुश्किल हो रहा है।

जींद में दिल्ली जैसा हाल, नारनौल रहा सबसे ठंडा

सबसे चौंकाने वाली खबर जींद से आई है। यहाँ का हवा गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 तक पहुँच गया, यानी दिल्ली के बराबर। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा के 9 शहर अब रेड जोन में हैं। यानी हवा ‘गंभीर’ से भी आगे ‘अति गंभीर’ कैटेगरी में पहुँच चुकी है।

GRAP-3 implemented in 9 cities of Haryana, AQI in red zone, orders to close schools up to 5th standard
हरियाणा के 9 शहरों में AQI रेड जोन में, GRAP-3 लागू, 5वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश


ठंड की बात करें तो राज्य के 7 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। सबसे कम तापमान नारनौल में 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हिसार, करनाल, रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी रात का पारा तेजी से गिर रहा है।

GRAP-3 लागू, 5वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियाँ पहले ही लागू हो चुकी हैं। हरियाणा के एनसीआर इलाकों – फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, पानीपत आदि में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

इसी को देखते हुए हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है। सभी जिला उपायुक्तों (डीसी) को पत्र भेजकर कहा गया है कि जहाँ AQI ‘गंभीर’ या उससे ऊपर की कैटेगरी में रहेगा, वहाँ कक्षा 5वीं तक की फिजिकल क्लासेस तुरंत बंद कर ऑनलाइन मोड में शिफ्ट की जाएँ। ये नियम सरकारी हो या प्राइवेट, सभी स्कूलों पर लागू होगा।

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “बच्चों की सेहत से बड़ा कुछ नहीं। छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, ऐसे में जहरीली हवा में उन्हें स्कूल भेजना ठीक नहीं। डीसी को मौके की स्थिति देखकर तुरंत फैसला लेने का अधिकार दे दिया गया है।”

इसको भी पढ़ें: Train Update: रेल में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना! 17 से 24 नवंबर तक ये आठ ट्रेनें रद्द

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ की कोई खास गतिविधि नहीं है जिससे हवा नहीं चलेगी और प्रदूषण यूं ही जमा रहेगा। ठंड और बढ़ेगी, कोहरा भी घना होगा। यानी साँसों की तकलीफ और लंबी चलेगी। लोगों से अपील है कि मास्क जरूर पहनें, सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें और बच्चों-बुजुर्गों का खास खयाल रखें। आने वाले दिन और सख्त हो सकते हैं। साँसें बचाने का वक्त अब हमारे हाथ में है।

इसको भी पढ़ें: दिल्ली धमाके में फंसी हरियाणा की MBBS स्टूडेंट: उमर नबी के कॉल रिकॉर्ड से डॉक्टर प्रियंका का नाम, NIA कर रही गहन पूछताछ

Tags:

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।