नारनौल में धूमधाम से मनी महाराजा शूर सैनी जयंती, CM नायब सैनी ने दी 83.5 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात!

नारनौल में धूमधाम से मनी महाराजा शूर सैनी जयंती, CM नायब सैनी ने दी 83.5 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात!

Haryana News: हरियाणा के नारनौल में रविवार को राज्य स्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां न सिर्फ महाराजा शूर सैनी को नमन् किया बल्कि इलाके के लोगों को 83.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात भी दी।

आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आरती सिंह राव, शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा, पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह और नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच पर सभी नेताओं ने महाराजा शूर सैनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री नायब सैनी जैसे ही नारनौल पहुंचे तो सबसे पहले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें सड़क, स्कूल, अस्पताल और पेयजल जैसी कई जरूरी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हरियाणा को हर क्षेत्र में आगे ले जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हो रहा है।”

नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव ने मंच से इलाके की कई पुरानी मांगें रखीं जिन्हें मुख्यमंत्री ने तुरंत मंजूरी दे दी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आरती सिंह राव ने प्रस्ताव रखा कि नारनौल में बनने वाला नया अस्पताल राव तुलाराम के नाम पर हो। सीएम ने इसे भी हरी झंडी दिखा दी।

इसको भी पढ़ें: Haryana News: 1966 के बाद पहली बार इन चार गांवों में दौड़ी रोडवेज बस, ग्रामीणों ने फूलमालाओं से किया स्वागत

महाराजा शूर सैनी जयंती के मौके पर सैनी समाज के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ने 51 लाख रुपये की घोषणा की। वहीं सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री और शिक्षा मंत्री ने भी समाज के लिए 11-11 लाख रुपये देने का ऐलान किया। कुल मिलाकर समाज को करोड़ों की मदद का वादा हुआ।

इसको भी पढ़ें: Rewari News: धारूहेड़ा में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट पढ़कर आंखें भर आईं, हाथों पर चोट के निशान से हत्या का शक 

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा शूर सैनी जैसे महापुरुषों की जयंती मनाने का मकसद सिर्फ याद करना नहीं, बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलना भी है। पूरे समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजनों ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। नारनौल के लोग इस आयोजन और विकास कार्यों की सौगात से बेहद खुश नजर आए। आने वाले दिनों में इन परियोजनाओं से इलाके की सूरत बदलने की पूरी उम्मीद है।

Tags:

About The Author

Saloni Yadav Picture

हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।