गुरुग्राम में जाम से मिलेगी निजात! मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन पर बनेगा 80 करोड़ का अंडरपास, 2 साल में तैयार
गुरुग्राम के सबसे व्यस्त चौकों में से एक — मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन चौक — पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। GMDA ने यहां 80 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास बनाने की मंजूरी दे दी है।
गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी चौक पर बनेगा 80 करोड़ का अंडरपास, दो साल में मिलेगी जाम से राहत
Haryana News: अगर आप गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन चौक से रोज गुजरते हैं तो ट्रैफिक जाम से आपका पुराना रिश्ता जरूर होगा। सुबह-शाम यहां गाड़ियों की लंबी कतारें और हॉर्न का शोर आम बात है। लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि जल्द ही इस इलाके में जाम का झंझट कम होने वाला है। जी हां GMDA ने यहां 80 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास बनाने को हरी झंडी दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) की हालिया बैठक में इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों का कहना है कि मिलेनियम सिटी सेंटर चौक पर बनने वाला ये अंडरपास शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक की सूरत बदल देगा। अनुमान है कि इस पर करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे और काम 24 महीने यानी दो साल में पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत जहां काम होने वाला है वो चौक सेक्टर-27, 29, 43 और 44 के बीच में है। यहां एक तरफ यलो लाइन का मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन है तो दूसरी तरफ रैपिड मेट्रो भी। पास में ही गैलेरिया मार्केट और सेक्टर-29 का मशहूर रेस्टोरेंट हब है, जहां शाम होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। पीक ऑवर्स में इफको चौक, गोल्फ कोर्स रोड, फरीदाबाद रोड, NH-48 और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। ऊपर से जल्द ही यहां एक और नया मेट्रो स्टेशन बनने वाला है, जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों का दबाव और बढ़ जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस अंडरपास के पूरा होने के बाद इफको चौक, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, फरीदाबाद और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले वाहन बिना रुके निकल सकेंगे। इसके अलावा सेक्टर-29 के रेस्टोरेंट और मार्केट आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। आपको बता दें की ये प्रोजेक्ट दोनों मेट्रो लाइनों (यलो लाइन और रैपिड मेट्रो) की कनेक्टिविटी और बेहतर करने का काम करने वाला है और आसपास के सेक्टरों में लोकल ट्रैफिक भी इसके चलते स्मूथ हो जाएगा।
GMDA के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और अगले कुछ महीनों में काम जमीन पर दिखने लगेगा। उम्मीद है कि 2027 तक ये अंडरपास गुरुग्राम वासियों को जाम से बड़ी राहत देगा। गुरुग्राम तेजी से बढ़ता शहर है और ट्रैफिक की समस्या यहां रोज की जंग बन चुकी है। ऐसे में मिलेनियम सिटी चौक पर अंडरपास जैसा बड़ा कदम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नई दिशा देगा। अब देखना ये है कि ये प्रोजेक्ट समय पर पूरा होता है या नहीं। फिलहाल शहरवासियों के चेहरे पर राहत की मुस्कान साफ दिख रही है।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)