Haryana: लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा ट्विस्ट! अब हर महीने 2100 नहीं, साल में दो बार मिलेगी मोटी रकम
Haryana News: हरियाणा की लड़कियों और महिलाओं के लिए बीजेपी सरकार की सबसे पॉपुलर योजना ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आज हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि अब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की जगह साल में सिर्फ दो किस्तों में पूरी राशि दी जाएगी। यानी एक बार में 12,600 रुपये तक की मोटी राशि सीधे खाते में आएगी! एक साथ पैसा खाते में आने से महिलाओं और बेटियों को लाफ़ी लाभ भी मिलने वाला है क्योंकि एकमुश्त पैसा वो अपना छोटामोटा बिज़नेस शुरू करने में लगा सकती है या फिर अन्य कोई भी जरुरी काम पूरा कर सकती है।
क्यों लिया गया ये फैसला? सीएम सैनी ने खुद बताई वजह
आपको बता दें की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से साफ-साफ कहा, “बहनें-बेटियां हर महीने 2100 रुपये लेती हैं, लेकिन ये पैसे रोजमर्रा के छोटे-मोटे खर्चों में ही खत्म हो जाते हैं। न बचत होती है, न कोई बड़ा काम कर पाती हैं। इसलिए हमने तय किया है कि अब ये राशि साल में दो बार दी जाएगी ताकि बहनों के हाथ में एक मुश्त बड़ी रकम आए और वो अपने सपने पूरे कर सकें।”
नई व्यवस्था में क्या-क्या बदलेगा?
- अभी: हर महीने 2100 रुपये सीधे बैंक खाते में।
- नया प्लान: साल में दो किस्तें → हर छह महीने में लगभग 12,600 रुपये एक साथ।
- फायदा: बच्चों की फीस, घर का सामान, छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करना या बचत करना आसान हो जाएगा।
कब तक लागू होगा बदलाव?
सीएम ने बताया कि इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगते ही नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक दिसंबर या जनवरी से ही नई किस्तों का भुगतान शुरू हो सकता है। अभी तक योजना के तहत 18 से 60 साल तक की पात्र महिलाओं को ये लाभ मिल रहा है और राज्य में लाखों बहनें इससे जुड़ी हुई हैं।
प्रदेश सरकार के इस फैसले को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनावी स्टंट बता रही है। उनका कहना है कि महीने के हिसाब से मिलने वाला पैसा गरीब परिवारों के लिए जरूरी होता है, उसे एक साथ देना सही नहीं। हालांकि सरकार का दावा है कि ये बदलाव पूरी तरह महिलाओं की भलाई के लिए है। फिलहाल हरियाणा की हर उस बहन-बेटी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं जो हर महीने 2100 रुपये का इंतजार करती थीं। अब इंतजार छह महीने का होगा लेकिन जेब में एक साथ मोटी रकम आएगी – ये बदलाव कितना कारगर साबित होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)