रेवाड़ी एम्स को लेकर बड़ी खबर! 308 करोड़ का ट्रंपेट इंटरचेंज मिली मंजूरी, मरीजों को मिलेगी राहत, NH-11 से होगा सीधा कनेक्ट

रेवाड़ी एम्स को लेकर बड़ी खबर! 308 करोड़ का ट्रंपेट इंटरचेंज मिली मंजूरी, मरीजों को मिलेगी राहत, NH-11 से होगा सीधा कनेक्ट

Rewari News: हरियाणा में माजरा (रेवाड़ी) में बन रहे एम्स तक पहुंचने का रास्ता अब और आसान होने वाला है। गुरुवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में NH-11 से एम्स को जोड़ने वाले फुल ट्रंपेट इंटरचेंज के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई। इस प्रोजेक्ट पर करीब 308 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक में बताया कि अभी एम्स जाने के लिए जो अंडरपास बना है उसमें बारिश के दिनों में हमेशा पानी भर जाता है। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी दिक्कत होती है। रेलवे लाइन और NH-11 पार करने में घंटों लग जाते हैं। राव साहब ने कहा, “ट्रंपेट इंटरचेंज बनने से लोगों का समय बचेगा और एम्स तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।”

एक हफ्ते में बिजली-पानी का इंतजाम, सीएम का सख्त निर्देश

बैठक में एम्स में जल्द से जल्द ओपीडी शुरू करने पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने बताया कि एम्स के लिए अलग से 11 केवी बिजली फीडर और नहरी पानी की लाइन बिछाने के लिए करीब 22 करोड़ रुपए की जरूरत है। सीएम नायब सैनी ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को साफ निर्देश दिए – “एक हफ्ते के अंदर बजट पास करो, कोई देरी नहीं चलेगी। मरीजों को किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं होनी चाहिए।”

नारनौल में वार मेमोरियल की राह भी हुई आसान

बैठक में नारनौल के नसीबपुर में बनने वाले वार मेमोरियल प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। वहां कुछ तकनीकी और जमीन संबंधी अड़चनें आ रही थीं। सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सारी बाधाएं तुरंत दूर की जाएं। शहीदों के सम्मान में बन रहा ये मेमोरियल जल्द पूरा हो, इसके लिए हर स्तर पर सहयोग किया जाए।

गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के कई अन्य विकास प्रोजेक्ट्स की भी बैठक में समीक्षा हुई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिण हरियाणा के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया और ज्यादातर मामलों में मौके पर ही हल निकाला गया। लोगों का कहना है कि अगर ये सारे काम समय पर पूरे हो गए तो रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ इलाके के लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा। खासकर एम्स की ओपीडी शुरू होने का इंतजार तो सबको बेसब्री से है।

Tags:

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।