नूंह को मिली 54 साल पुरानी सौगात! दिल्ली-अलवर के बीच नई रेल लाइन का काम शुरू, 2028 तक ट्रेनें दौड़ेंगी

नूंह को मिली 54 साल पुरानी सौगात! दिल्ली-अलवर के बीच नई रेल लाइन का काम शुरू, 2028 तक ट्रेनें दौड़ेंगी

Haryana News: मेवात के लोग आधी सदी से ज्यादा वक्त से जिस सपने को देख रहे थे और अब आखिरकार वो सच होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने दिल्ली–सोहना–नूंह–फिरोजपुर झिरका–अलवर रेल लाइन को हरी झंडी दिखा दी है। 104 किलोमीटर लंबी इस नई रेलवे लाइन पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 2028 तक इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया है। 

सात नए स्टेशन, तीन साल में पूरा होगा काम

रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत सोहना, नूंह और फिरोजपुर झिरका समेत कुल सात नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। अभी नूंह जिला रेल नेटवर्क से पूरी तरह कटा हुआ है। दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर होने के बावजूद यहां के लोगों को बस या निजी गाड़ियों से ही सफर करना पड़ता है। नई लाइन बनने के बाद दिल्ली से अलवर का सफर आसान और सस्ता हो जाएगा।

Nuh receives a 54-year-old gift! Work begins on a new Delhi-Alwar railway line, with trains expected to run by 2028.
नूंह को मिली 54 साल पुरानी सौगात! दिल्ली-अलवर के बीच नई रेल लाइन का काम शुरू, 2028 तक ट्रेनें दौड़ेंगी

1971 से चल रही थी मांग, अब जाकर पूरी हुई

इस रेल लाइन की मांग सबसे पहले 1971 में तत्कालीन गुरुग्राम सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने संसद में उठाई थी। उसके बाद कई नेताओं ने इसे बार-बार दोहराया। हाल के सालों में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इसे तेजी से आगे बढ़ाया। पिछले बजट में ही केंद्र ने इसे मंजूरी दे दी थी और अब फंड भी जारी हो गया है।

मेवात के पिछड़ेपन को दूर करने की बड़ी कोशिश

नूंह जिला साल 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर बना था। पहले इसे मेवात के नाम से जाना जाता था। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) योजना के तहत देश के 115 सबसे पिछड़े जिलों में नूंह भी शामिल है। इस रेल लाइन को इसी योजना के तहत मंजूर किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल कनेक्टिविटी न होने से यहां नौकरियां कम हैं, कारोबार पिछड़ा हुआ है और पढ़ने-लिखने वाले बच्चों को भी दिक्कत होती है। नई रेल लाइन से व्यापार, पर्यटन और इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

इसको भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: अब VIP को Guard of Honour देने के नए सख्त नियम लागू

Nuh receives a 54-year-old gift! Work begins on a new Delhi-Alwar railway line, with trains expected to run by 2028. (1)
नूंह को मिली 54 साल पुरानी सौगात! दिल्ली-अलवर के बीच नई रेल लाइन का काम शुरू, 2028 तक ट्रेनें दौड़ेंगी

2028 तक पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन

रेलवे अधिकारियों का दावा है कि तीन साल के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा। जैसे ही ये लाइन चालू होगी, दिल्ली से अलवर के बीच एक नया और छोटा रास्ता खुल जाएगा। मेवात के लोग इसे अपने इलाके के विकास का टर्निंग पॉइंट बता रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेवात को रेल की पटरियां मिलने वाली हैं। 54 साल पुराना सपना सच होने की खुशी लोगों के चेहरों पर साफ दिख रही है।

इसको भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र! गायब डॉक्टर CMO को लगाई फटकार, डॉक्टर ने नहीं उठाया फ़ोन 

Tags:

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।