मासूम की मौके पर मौत, मां का हाथ कटकर अलग: नूंह रोड पर दिल दहला देने वाला हादसा, कैंटर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर
Haryana News: शनिवार दोपहर नूंह रोड पर गांव छारोड़ा बस स्टैंड के ठीक पास जो कुछ हुआ उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। तेज रफ्तार कैंटर और ऑटो रिक्शा की सीधी भिड़ंत में सिर्फ 1-2 महीने की मासूम बच्ची अनोबिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसी टक्कर में उसकी मां मुंसिदा का दायां हाथ पूरी तरह कटकर अलग हो गया। जिसने भी इस घटना को देखा उसकी आंखों से आंसू छलक गए।
दोपहर सवा एक बजे का खौफनाक मंजर
ग्रामीणों और पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा करीब ढाई बजे के आसपास हुआ। मुंसिदा अपने भाई और चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ ससुराल नौसेरा नूंह से अपने मायके चाहल्का (तावडू) लौट रही थीं। जैसे ही उनका ऑटो छारोड़ा-चिलावली बस स्टैंड के बीच पहुंचा तभी फरीदाबाद से खुशखेड़ा जा रहा लोहे के पाइपों से लदा कैंटर अचानक सामने से आ धमका और जोरदार टक्कर मार दी।
आपको बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने जो देखा उससे उनकी उनकी चीख निकल गई। छोटी सी बच्ची अनोबिया खून से लथपथ पड़ी थी और उसने दम तोड़ दिया था। मां मुंसिदा का हाथ कंधे के पास से ही कटकर सड़क पर अलग पड़ा था। चारों ओर जो मंजर था वो देखकर किसी की भी आत्म सिहर जाए ऐसा खौफनाक मंजर था।
ग्रामीणों ने दिखाई इंसानियत, तुरंत पहुंचाया अस्पताल
जैसे ही ये हादसा हुआ तो हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े आए। भीड़ जमा हो गई। किसी ने एम्बुलेंस को फोन किया, किसी ने घायलों को उठाकर प्राइवेट गाड़ियों में अस्पताल भिजवाया। मुंसिदा को सबसे पहले नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया ओर फिर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बच्ची अनोबिया का शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह भेजा गया। अच्छी बात ये रही कि मुंसिदा का भाई और बाकी तीन बच्चे बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं ओर उनको कोई खतरा नहीं है।
कैंटर चालक हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने कैंटर चालक को मौके से ही पकड़ लिया। दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से थाना सदर तावडू लाया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार का मामला बन रहा है। जल्द ही चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि नूंह-तावडू रोड पर आए दिन बड़े वाहन बेतहाशा स्पीड से दौड़ते हैं ओर इसके बाद भी यहां का प्रशासन ध्यान नहीं देता। इस हादसे ने एक बार फिर से सबको झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की लाश देखकर कोई भी अपनी आंसू नहीं रोक पाया। इलाके में मातम पसरा हुआ है।
About The Author
हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।
.png)