हरियाणा में यहां बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे! लोगों को जाम से मिलेगी रहत, एक घंटे में पहुंचेंगे आगरा-मथुरा
Haryana News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच अब एक और नया हाई-स्पीड रास्ता बनने जा रहा है। केंद्र और दोनों राज्य सरकारों की मंजूरी के बाद अलीगढ़ से पलवल तक 32 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का काम जल्द शुरू होने वाला है। इस नए एक्सप्रेसवे से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा और सबसे बड़ी राहत तो नोएडा-गुरुग्राम के रोजाना के चक्कर लगाने वालों को मिलेगी।
ये एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे को और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। अलीगढ़, खैर, जट्टारी होते हुए सीधे पलवल तक पहुंचेगा और पूरी तरह नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर होने की वजह से शहरों की ट्रैफिक भीड़ से पूरी तरह बचे रहेंगे। सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे तक की दूरी महज एक घंटे में पूरी हो जाएगी। मथुरा, आगरा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद से गुरुग्राम का सफर काफी छोटा और आरामदायक हो जाएगा।
कितना खर्च और कब तक तैयार होगा?
प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 2,300 करोड़ रुपये है। सूत्रों के मुताबिक अगले साल तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 2028-29 तक ये एक्सप्रेसवे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। NHAI इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की योजना बना रहा है। एक्सप्रेसवे के लिए अलीगढ़ जिले के लगभग 43 गांवों की करीब 250-300 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। इनमें अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर जैसे गांव प्रमुख हैं।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत
आज की तारीख में नोएडा से गुरुग्राम जाने में कई बार 3-4 घंटे लग जाते हैं। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से लोग ईस्टर्न पेरिफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे पलवल पहुंच जाएंगे। इससे ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के लोगों को रोज का जाम झेलने से छुटकारा मिलेगा। हरियाणा रोडवेज और UPSRTC के अधिकारियों का कहना है कि बसों के रूट भी बदले जाएंगे और यात्रियों को तेज सर्विस मिलेगी।
अभी तक की सबसे बड़ी खबर ये है कि पश्चिमी यूपी और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी का एक नया दौर शुरू होने वाला है। जैसे ही जमीन अधिग्रहण पूरा होगा, काम शुरू हो जाएगा और अगले 4-5 साल में ये सपना हकीकत बन जाएगा।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)