हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: एम्स रेवाड़ी के लिए 308 करोड़ की इंटरचेंज परियोजना को हरी झंडी
Haryana News: हरियाणा सरकार ने एम्स रेवाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 308 करोड़ रुपये की इंटरचेंज योजना को मंजूरी दी है। बैठक में सीएम नायब सैनी, राव इंद्रजीत सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। चंडीगढ़ सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एम्स रेवाड़ी से जुड़ी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रेवाड़ी के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
308 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा फुल ट्रंपेट
इंटरचेंजबैठक में यह तय हुआ कि एम्स रेवाड़ी को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए 308 करोड़ रुपये की लागत से फुल ट्रंपेट इंटरचेंज बनाया जाएगा। इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में अंडरपास में जलभराव होने से मरीजों को दिक्कत आती है, लेकिन इस नई परियोजना से यह समस्या समाप्त हो जाएगी और यातायात भी सुचारू रहेगा।
एम्स में बिजली और जल आपूर्ति के लिए भी मंजूरी
एम्स निदेशक डॉ. डी.एन. शर्मा ने बताया कि इस इंटरचेंज का प्रावधान पहले से ही हरियाणा सरकार और एम्स के बीच हुए प्रारंभिक समझौते में शामिल था। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने बताया कि एम्स परिसर में बिजली और पेयजल आपूर्ति के लिए 22 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके तहत 11 केवी का अलग बिजली फीडर और नहरी जल आपूर्ति लाइन स्थापित की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को निर्देश दिए कि सभी औपचारिक स्वीकृतियां एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएं ताकि काम जल्द शुरू हो सके।
जल्द शुरू होगी एम्स की ओपीडी
विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से एम्स रेवाड़ी की ओपीडी सेवाएं जल्द शुरू होंगी। इससे दक्षिण हरियाणा के लाखों लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
क्या है फुल ट्रंपेट इंटरचेंज?
फुल ट्रंपेट इंटरचेंज एक खास तरह का ढांचा होता है, जो दो मुख्य सड़कों को आपस में जोड़ता है। इसका आकार तुरही (Trumpet) की तरह होता है और इसके जरिए वाहनों का आवागमन बिना किसी रुकावट के हो पाता है। इस डिजाइन की मदद से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम हो जाती है।
About The Author
हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।
.png)