Haryana - पराली जलाने वालों अब हो जाओ सावधान! हरियाणा में अब पकड़े गए तो सीधे जेल और भारी जुर्माना
Haryana News। दिवाली के बाद से हरियाणा में धुंध और स्मॉग का कहर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा का बड़ा कारण पंजाब-हरियाणा में पराली जलाना बताया जा रहा है। अब इस पर पुलिस ने कमर कस ली है। फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने साफ चेतावनी दी है – "पराली जलाना अपराध है और ये काम जो करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।"
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पराली जलाने से धुएं के साथ कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसें निकलती हैं। इससे हवा में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। बच्चों, बुजुर्गों और दमा के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
खेत की मिट्टी हो रही बंजर, कीड़े-मकोड़े मर रहे
आपको जानकारी के लिए बता दें की पराली जलाने से सिर्फ हवा ही नहीं खराब होती, खेत की मिट्टी भी बंजर होने लगती है। मिट्टी में मौजूद फायदेमंद कीट, बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीव जलकर राख हो जाते हैं। इससे खेत की उर्वरक शक्ति घटती है और अगली फसल पर बुरा असर पड़ता है। कई बार तो तेज हवा से आग फैल जाती है और किसान का पूरा खेत ही जल जाता है।
सुप्रीम कोर्ट से लेकर एनजीटी तक सख्त, पुलिस को मिले कड़े निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हरियाणा सरकार, डीजीपी और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पराली जलाने पर सख्ती के आदेश दिए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब जो भी पराली जलाते पकड़ा गया, उस पर भारी जुर्माना, एफआईआर और कानूनी कार्रवाई तय है। कई मामलों में तो जेल भी हो सकती है। एसपी सिंगला ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि अपने इलाके में खुद गश्त करें और पराली जलाने की कोई भी घटना होने न पाए। खेतों में ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी गई है। रात के समय भी पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
किसानों से अपील – "राष्ट्र निर्माण में साथ दें, पराली न जलाएं"
अपील करते हुए एसपी ने कहा, "पराली जलाने से सिर्फ आपका नहीं, पूरे देश का नुकसान हो रहा है। अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने खेत की सेहत के लिए पराली न जलाएं। पराली को खेत में ही गलने दें या हैप्पी सीडर मशीन से बोआई करें। दूसरों को भी जागरूक करें।" फिलहाल फतेहाबाद जिले में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती से अब कोई भी किसान जोखिम नहीं लेना चाहता। देखना यह है कि आने वाले दिनों में पराली की आग पर कितनी लगाम लग पाती है।
About The Author
हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।
.png)