Haryana News: लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव! अब पैसे आएंगे दो किस्तों में - नई IMT की घोषणा
हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव किया। अब बेटियों को मिलने वाली आर्थिक मदद दो किस्तों में आएगी ताकि परिवार इसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके। CM नायब सैनी ने हिसार में ये घोषणा की।
Haryana News: हरियाणा के हिसार में चल रहे दादा बाढ़ देव जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं और बेटियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब प्रदेश की चर्चित लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पहले जहाँ पूरी राशि एक साथ दी जाती थी अब ये आर्थिक सहायता दो किस्तों में दी जाएगी जीके चलते परिवार इसका बेहतर उपयोग कर सकता है।
सरकार का मानना है कि एक साथ पूरी राशि आने से कई बार परिवार उसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते। दो किस्तों में मिलने से महिलाएँ और परिवार सोच-समझकर पैसों का उपयोग कर पाएँगे। योजना के पैसे का उपयोग परिवार बेटी की पढाई में करे या फिर इससे कोई भी छोटा मोटा बिज़नेस शुरू करे उनके पास दो किस्तों में पैसे आने के चलते प्लानिंग करने का समय रहेगा।
आपको बता दें की इस कार्यक्रम में CM सैनी ने सिर्फ बेटियों की ही नहीं बल्कि प्रदेश के युवाओं की भी चिंता की। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में युवाओं के लिए हजारों नई नौकरियों के अवसर पैदा किए जाएँगे। साथ ही नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों के विकास पर भी जोर दिया। कई नई योजनाएँ और प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान किया ताकि गाँव के युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिल सके और पलायन रुके।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इन घोषणाओं का खूब स्वागत किया। सबका कहना था कि अगर ये फैसले सही तरीके से लागू हुए तो हरियाणा की बेटियाँ और युवा दोनों आगे बढ़ सकेंगे। अब देखना ये है कि लाडो लक्ष्मी योजना की नई व्यवस्था कब से शुरू होती है और दो किस्तों में कितनी-कितनी राशि दी जाएगी – इसका जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)