Rewari News: धारूहेड़ा में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट पढ़कर आंखें भर आईं, हाथों पर चोट के निशान से हत्या का शक 

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में शनिवार सुबह एक दंपति ने कमरे में फांसी लगाई। सुसाइड नोट मिला, हाथ पर चोट के निशान भी पाए गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, वजह की जांच जारी।

Rewari News: धारूहेड़ा में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट पढ़कर आंखें भर आईं, हाथों पर चोट के निशान से हत्या का शक 

रेवाड़ी के धारूहेड़ा के संतोष कॉलोनी में शनिवार सुबह एक दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कमरे से मिला सुसाइड नोट इस पूरी घटना को और भी रहस्यमय बना रहा है।

रेवाड़ी। संतोष कॉलोनी में शनिवार सुबह उस वक्त सन्नाटा छा गया जब पड़ोसियों को पता चला कि घर में रहने वाला नवविवाहित जोड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहा। 26 साल के राजकुमार और उनकी 22 साल की पत्नी हाली ने अपने कमरे में एक ही फंदे से जान दे दी। सुसाइड नोट में लिखी बातें पढ़कर हर कोई स्तब्ध है। 

मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले राजकुमार ने साल 2020 में हाली से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों बेहतर जिंदगी की तलाश में रेवाड़ी के धारूहेड़ा आए और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगे। संतोष कॉलोनी में किराए का मकान लेकर दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों में कभी झगड़ा देखा नहीं गया।

शुक्रवार रात पार्टी से लौटे, सुबह नाश्ता भी किया

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात दोनों किसी पार्टी में गए थे। शनिवार सुबह राजकुमार अपने भाई महेंद्र के साथ नाश्ता करके अपने कमरे में चले गए। सबकुछ एकदम नॉर्मल लग रहा था। करीब 11 बजे जब महेंद्र ने आवाज दी और दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा। नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए – दोनों एक ही दुपट्टे से लटके हुए थे।

सुसाइड नोट में लिखी ये मार्मिक बात

पुलिस को मौके से एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था – “हमारी डेड बॉडी हमारे माता-पिता आएं तो उन्हें सौंप देना, अगर नहीं आए तो यहीं हमारा अंतिम संस्कार कर देना। हमारा सारा सामान हमारे भाई को दे देना।” नोट पढ़कर मौके पर मौजूद पुलिस वाले भी भावुक हो गए। ऐसा लग रहा था कि दोनों ने काफी सोच-समझकर यह कदम उठाया।

इसको भी पढ़ें: गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर सीएम सैनी ने किया वीर कुशाल सिंह को नमन, बोले — हरियाणा की शान है उनका बलिदान

Rewari News Lover couple hanged themselves in Dharuhera Eyes filled with tears after reading the suicide note, suspicion of murder due to injury marks on hands
धारूहेड़ा में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट पढ़कर आंखें भर आईं, हाथों पर चोट के निशान से हत्या का शक 

हाली के हाथों पर धारदार हथियार के निशान, पुलिस ने खारिज नहीं की हत्या की आशंका

हालांकि मामला जितना साफ लग रहा है, उतना है नहीं। हाली के दोनों हाथों पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। धारूहेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि अभी आत्महत्या मानकर चल रहे हैं, लेकिन हत्या या जबरन आत्महत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर हुआ क्या था।

इसको भी पढ़ें: बिहार में BJP की बम्पर जीत के बाद अनिल विज का राहुल पर तीखा तंज – “अब मछली पकड़ने का धंधा शुरू कर लो!”

परिवार वाले सदमे में, मायके- ससुराल दोनों तरफ मातम

खबर लगते ही मध्य प्रदेश से दोनों के परिजन रेवाड़ी के लिए रवाना हो गए हैं। राजकुमार का भाई महेंद्र अभी भी सदमे में है। उसने बताया कि दोनों कभी कोई परेशानी नहीं बताते थे। आखिरी बार सुबह नाश्ते में भी हंसते-बोलते थे। पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल, आसपास के CCTV फुटेज और परिजनों के बयान खंगाल रही है। फिलहाल पूरा इलाका इस सवाल से परेशान है कि आखिर दो जवान जिंदगियां इतनी जल्दी क्यों खत्म हो गईं? जवाब का इंतजार सबको है।

इसको भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में बनेगा सबसे बड़ा स्काडा आधारित मिल्क प्लांट, हजारों को मिलेगा रोजगार

Tags:

About The Author

Virat Bharat Desk Picture

विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।