Haryana News: 1966 के बाद पहली बार इन चार गांवों में दौड़ी रोडवेज बस, ग्रामीणों ने फूलमालाओं से किया स्वागत
Narnaul News: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका इंतजार देवास, चितलांग, मेघनवास और बुचौली गांव के हजारों लोग दशकों से कर रहे थे। दरअसल हरियाणा रोडवेज ने नारनौल डिपो से महेंद्रगढ़ तक नया रूट शुरू कर दिया है और इस रूट पर पहली बार 1966 के बाद कोई सरकारी बस इन गांवों की सड़कों पर दौड़ी है। बस के गांव में दाखिल होते ही लोग सड़क पर उतर आए और ड्राइवर-कंडक्टर को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस बस सर्विस के शुरू होने के बाद इन गावों के सैकड़ों बच्चो को स्कूल और कॉलेज जाने आने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जब हमने इसको लेकर स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की सालों से ये मांग उठ रही थी कि हमारे गांवों से भी रोडवेज बस गुजरे। पहले प्राइवेट गाड़ियों या फिर काफी दूर पैदल चलकर बस पकड़नी पड़ती थी। अब सुबह घर से निकलो और सीधे बस में बैठकर महेंद्रगढ़ या नारनौल पहुंच जाओ। पिछले कई दशकों का ये सपना अब हकीकत बन गया है जिसका लाभ अब कई गावों के लोगों को मिलेगा।
बस का टाइम टेबल इस प्रकार से होगा
इस बस सर्विस का टाइम टेबल भी हरियाणा रोडवेज की तरफ से जारी कर दिया गया है। ये बस सुबह 8:50 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी और फिर देवास → चितलांग → मेघनवास → बुचौली होते हुए नारनौल पहुँच रही है। इसके बाद वापसी में करीब 10:45 बजे वापस महेंद्रगढ़ लौटती है और फिर नारनौल के लिए जाती है। दोपहर 12:50 बजे फिर से यही रूट दोहराया जाता है यानी दिन में दो चक्कर लग रहे हैं जिससे बच्चों को स्कूल-कॉलेज जाने वाले, महिलाओं को बाजार आने-जाने और बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचने में भारी राहत मिलेगी।
बीजेपी विधायक कंवर सिंह यादव की मेहनत रंग लाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस बस सेवा के पीछे सबसे बड़ा हाथ स्थानीय बीजेपी विधायक कंवर सिंह यादव का है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा और पूर्व विधायक राव दानसिंह भी कोशिश करते रहे लेकिन बात नहीं बनी। कंवर सिंह यादव ने विधायक बनते ही इस मुद्दे को सबसे ऊपर रखा और परिवहन विभाग से लगातार फॉलोअप करके ये सेवा शुरू करवा दी। गांव वालों का कहना है, “विधायक जी ने जो वादा किया था वो पूरा करके दिखा दिया। अब हमारे बच्चों को सुबह अंधेरे में दूर पैदल नहीं जाना पड़ेगा।”
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मिलेगा बूस्ट
आपको बताते चले की ये बस सेवा सिर्फ आने-जाने का साधन ही नहीं बल्कि गांवों के छोटे-मोटे कारोबार को भी ऑक्सीजन देने का काम करने वाली है। अब सब्जी, दूध, अनाज आसानी से शहर पहुंचेगा और जरूरी सामान सस्ते में गांव आएगा। कुल मिलाकर इन चार गांवों के लिए ये दिवाली से भी बड़ी खुशी लेकर आई है। हरियाणा परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की मांग और फीडबैक के आधार पर जल्द ही इस रूट पर और बसें बढ़ाने की योजना है। फिलहाल लोग इस नई शुरुआत को खूब एंजॉय कर रहे हैं और चारों गांवों में खुशी का माहौल है।
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)