गोरखपुर: पिपराइच में नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगने से कई ट्रेनें रद्द, कई का रास्ता बदला – यात्रियों की बढ़ी परेशानी

गोरखपुर: पिपराइच में नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगने से कई ट्रेनें रद्द, कई का रास्ता बदला – यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Railway Update: उत्तर रेलवे के गोरखपुर मंडल में ट्रेनों का संचालन एक बार फिर प्रभावित होने वाला है। पिपराइच रेलवे स्टेशन पर नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा गोरखपुर जंक्शन पर वॉशिंग पिट लाइन नंबर-1 और 2 का निर्माण कार्य भी जारी है। इन दोनों कामों की वजह से नवंबर से फरवरी 2026 तक कई ट्रेनें या तो पूरी तरह रद्द रहेंगी या उनका रूट बदल दिया गया है।

18 नवंबर को ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह कैंसिल  

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को नरकटियागंज जाने वाली गोरखपुर कैंट और बढ़नी पैसेंजर ट्रेन पूरी तरह निरस्त रहेगी। इसके अलावा पिपराइच स्टेशन पर सात ट्रेनों का ठहराव भी नहीं होगा। इस दिन ये ट्रेनें रद्द रहेंगी:

  •  55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर
  •  55040/55095 बढ़नी-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर 

17 नवंबर को ये बदलाव रहेंगे

17 नवंबर को अमृतसर से दरभंगा जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस अपना पुराना रूट छोड़कर गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। वहीं 75106 गोरखपुर-थावे डेमू को रास्ते में करीब 30 मिनट तक रोका जाएगा।

वॉशिंग पिट के काम से फरवरी तक कई स्पेशल ट्रेनें प्रभावित

गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे वॉशिंग पिट के निर्माण की वजह से पहले से चल रही कई स्पेशल ट्रेनों की रद्दी की अवधि को अब फरवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। इनमें शामिल हैं:  

इसको भी पढ़ें: वीआईपी बत्ती के दुरुपयोग पर मेघालय पुलिस का सख्त एक्शन, असम के कांग्रेस सांसद के बेटे की गाड़ी सीज

  • 05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल – 12 फरवरी तक रद्द
  •  05058 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल – 13 फरवरी तक रद्द  
  • 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल – 13 फरवरी तक रद्द
  •  05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल – 14 फरवरी तक रद्द  

इन ट्रेनों का रास्ता छोटा कर दिया गया

कई लंबी दूरी की ट्रेनों को बीच में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है जिए ये ट्रेन शामिल है: 

इसको भी पढ़ें: हरियाणा में यहां बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे! लोगों को जाम से मिलेगी रहत, एक घंटे में पहुंचेंगे आगरा-मथुरा

  •  01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल अब मऊ जंक्शन पर ही खत्म होगी (14 फरवरी तक)
  •  01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल मऊ जंक्शन से ही चलेगी (16 फरवरी तक)  
  • 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस बलरामपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (8 फरवरी तक)
  •  22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बलरामपुर से चलेगी (10 फरवरी तक)  
  • 15031 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस गोमतीनगर में खत्म (10 फरवरी तक)
  •  15032 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी (10 फरवरी तक)  

कई ट्रेनों का रूट बढ़ाया गया  

कुछ ट्रेनों को लंबा चक्कर लगवाया जा रहा है ताकि यात्री गोरखपुर तक पहुंच सकें और इसके लिए इन ट्रेनों का रास्ता अब लंबा होने वाला है:  

इसको भी पढ़ें: Train Update: रेल में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना! 17 से 24 नवंबर तक ये आठ ट्रेनें रद्द

  • 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अब गोंडा तक चलेगी (14 फरवरी तक)
  •  11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोंडा से चलेगी (16 फरवरी तक)
  •  20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस आजमगढ़ तक (15 फरवरी तक)
  •  19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस थावे तक (14 फरवरी तक)  
  • 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस बढ़नी तक (12 फरवरी तक)  

रेलवे ने यात्रियों से की अपील  

आपको बता दें कि रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि ये सारे बदलाव तकनीकी अपग्रेडेशन और सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी ट्रेन की ताजा स्थिति 139 या NTES ऐप पर जरूर चेक कर लें वरना स्टेशन पहुंचकर परेशान होना पड़ सकता है।

Tags:

About The Author

Saloni Yadav Picture

हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।