बिहार हार के बाद विपक्ष में उबाल: राहुल बोले – चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था, आदित्य ठाकरे ने लगाया 65 लाख वोट कटने का आरोप!

बिहार हार के बाद विपक्ष में उबाल: राहुल बोले – चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था, आदित्य ठाकरे ने लगाया 65 लाख वोट कटने का आरोप!

पटना/दिल्ली, 14 नवंबर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत के बाद इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं ने हार को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन चुनाव प्रक्रिया पर सवालों की बौछार कर दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और शिवसेना (उद्धव गुट) के आदित्य ठाकरे तक ने एक सुर में कहा – ये नतीजे चौंकाने वाले हैं और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई अब और तेज होगी।

राहुल गांधी का सीधा आरोप – “शुरू से ही खेल बराबर नहीं था”

राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।” उन्होंने आगे कहा, “महागठबंधन को जनता का व्यापक समर्थन मिला था, लेकिन निष्पक्षता की कमी ने नतीजों को प्रभावित किया। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के प्रयासों को और मजबूत करेंगे।” राहुल ने बिहार के करोड़ों मतदाताओं को दिल से धन्यवाद भी दिया जिन्होंने गठबंधन पर भरोसा जताया।

खरगे ने कार्यकर्ताओं को दिया हौसला – “निराश होने की जरूरत नहीं”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हार को जनता का फैसला मानते हुए कहा कि पार्टी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने लिखा, “मैं हर कांग्रेस कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं – आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप हमारी शान, गौरव और ताकत हैं। आपकी मेहनत ही हमारी असली पूंजी है।” खरगे ने वादा किया कि पार्टी चुनावी हार की वजहों का बारीकी से अध्ययन करेगी और जनता के बीच जाकर संविधान बचाने की मुहिम को और तेज करेगी। उन्होंने कहा, “ये लड़ाई लंबी है, इसे हम पूरी निष्ठा और सच्चाई से लड़ेंगे।”

इसको भी पढ़ें: Bihar News: लालू यादव के परिवार में सियासी तूफान: किडनी दान करने वाली बेटी का छलका दर्द, परिवार ने नहीं दिया सम्मान

आदित्य ठाकरे का धमाका – “चुनाव आयोग का SIR प्रयोग सफल, 65 लाख वोट कटे”

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने सबसे तीखा हमला बोला। उन्होंने सीधे चुनाव आयोग और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव आयोग का SIR (सिस्टेमेटिक वोटर्स इनफॉर्मेशन रजिस्ट्रेशन?) वाला प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। इसके जरिए 65 लाख वोट काटे गए और सारा फायदा भाजपा को पहुंचा।” आदित्य ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसा, “अब देखना ये है कि नीतीश जी सच में मुख्यमंत्री बन पाते हैं या नहीं, क्योंकि भाजपा का खेल सबको पता है।” महिला वोटरों को लेकर उन्होंने कहा, “महिलाएं बहुत सोच-समझकर वोट डालती हैं, उन्हें किसी योजना या नोटों के लालच में नहीं खरीदा जा सकता।”

इसको भी पढ़ें: बिहार में BJP की बम्पर जीत के बाद अनिल विज का राहुल पर तीखा तंज – “अब मछली पकड़ने का धंधा शुरू कर लो!”

अब आगे क्या?

इंडिया गठबंधन के नेता भले ही हार स्वीकार कर रहे हों, लेकिन उनके बयानों से साफ है कि आने वाले दिनों में चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल और तेज होंगे। कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। दूसरी तरफ एनडीए खेमा इसे जनादेश बता रहा है। फिलहाल बिहार की सियासत में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है, लेकिन विपक्ष ने साफ कर दिया है – हार गए तो क्या, लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई!

इसको भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कश्मीर में धमाका: नौगाम थाने में रातभर मचा हड़कंप, 8 की मौत, 27 घायल

Tags:

About The Author

Saloni Yadav Picture

हरियाणा की खबरों की ‘मास्टरकी’ सलोनी यादव | 8 साल से जमीनी हकीकत को बेबाकी से आपके सामने ला रही हूँ। न खौफ, न खफा… बस सच, तथ्य और थोड़ा सा हरियाणवी तड़का! जो दिखता है वो बताती हूँ, जो छुपाया जाता है वो खोज निकालती हूँ। हरियाणा की धड़कन से सीधी कनेक्टेड पत्रकार।