मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास! गायिका से विधायक बन गईं, अलीनगर में BJP की धमाकेदार जीत
पटना/अलीनगर, 14 नवंबर: बिहार की मशहूर मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति के मैदान में भी वैसा ही जादू चला दिया जैसा वो मंच पर चलाती हैं। अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने RJD के मजबूत दावेदार बिनोद मिश्रा को 11,730 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है।
आखिरी राउंड तक चला रोमांच, फिर मैथिली का डंका
शुरू से लेकर आखिरी 25वें राउंड तक मुकाबला कांटे का रहा। लेकिन जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़े, मैथिली ठाकुर की लीड लगातार बढ़ती गई। अंतिम नतीजों के मुताबिक:
- मैथिली ठाकुर (बीजेपी) – 84,915 वोट
- बिनोद मिश्रा (RJD) – 73,185 वोट
- बिप्लव कुमार चौधरी (प्रशांत किशोर की पार्टी) – सिर्फ 2,275 वोट
हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी तक आधिकारिक जीत की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पोस्टल बैलट और EVM की पूरी गिनती के बाद मैथिली की जीत पक्की मानी जा रही है।
“ये सपने जैसा लग रहा है” – मैथिली की पहली प्रतिक्रिया
वोटों की गिनती के दौरान ही जब लीड 10 हजार के पार चली गई थी, मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये सचमुच सपने जैसा लग रहा है। लोगों ने मुझे अपनी बेटी मानकर इतना प्यार और भरोसा दिया है। विधायक के तौर पर ये मेरा पहला कार्यकाल होगा। मैं अलीनगर के लिए दिन-रात एक कर दूंगी।”
उन्होंने आगे कहा, “पार्टी का जो संकल्प पत्र है, उसे जमीन पर उतारना मेरा पहला काम होगा। कई बार अच्छी-अच्छी योजनाएं कागजों में रह जाती हैं, लोगों तक नहीं पहुंच पातीं। मैं हर घर तक सरकारी योजनाएं पहुंचाऊंगी। पांच साल में एक-एक वादा पूरा करूंगी।”
गायिका से नेता तक का सफर
मैथिली ठाकुर पहले से ही मैथिली, भोजपुरी, मगही और हिंदी में गीत गाकर देश-दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं। इंडियन आइडल के मंच से लेकर विदेशी स्टेज तक उनका नाम गूंज चुका है। जब बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया तो सब हैरान थे, लेकिन प्रचार के दौरान मैथिली ने गांव-गांव जाकर जो जनसंपर्क किया, उसका नतीजा आज सबके सामने है।
जीत की खबर फैलते ही अलीनगर में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न शुरू हो गया। बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर नाच रहे हैं और मैथिली के फैंस भी सेलिब्रेशन में शामिल हो गए हैं।
अलीनगर की जनता ने साफ कह दिया – इस बार गीत नहीं, विकास का सुर चाहिए था, और मैथिली ठाकुर ने वो सुर छेड़ दिया। अब नजर इस बात पर होगी कि अपनी गायकी की तरह ही मैथिली विधानसभा में भी कितना कमाल दिखाती हैं!
About The Author
विराट भारत एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है जो भारत के हर कोने से लेकर दुनिया भर तक की सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद खबरें आम भाषा में आप तक पहुँचाता है। हमारा मकसद सि़र्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि सच को सरलता से समझाना और समाज में जागरूकता लाना है।
.png)